मेदिनीनगर: आजसू के केंद्रीय सचिव सतीश कुमार (Satish Kumar) ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) एक बार फिर खतियान जोहार यात्रा (Khatian Johar Tour) करके लोगों को भ्रम में डालने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन लोग अब भलीभांति समझ गए हैं कि सरकार अपनी विफलता छिपाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सबसे पहले पिछड़ा वर्ग के आरक्षण के बिना पंचायत चुनाव कराया। इसके बाद पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए कैबिनेट में निर्णय लिए।
चुनावी घोषणा पत्र से एक भी काम आज तक नहीं किया
तुरंत बाद पिछड़ा वर्ग को जनरल केटेगरी (General Category) में रखकर निकाय चुनाव कराने की घोषणा कर दी।
पुन: विधान सभा का विशेष सत्र बुलाकर 1932 खतियान और आरक्षण का मुद्दा को लागू नहीं कर भटकाया और केंद्र सरकार के पाले गेंद फेंक कर अपनी पीठ थपथपाई। चुनावी घोषणा पत्र (Election Manifesto) से एक भी काम आज तक नहीं किया।