पाकिस्तान का तालिबान बनने की राह पर आगे बढ़ रहा TTP, पसार रहा…

News Aroma Media
2 Min Read

इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) अब पूरे पाकिस्तान में पांव पसार रहा है।

TTP ने पंजाब सहित 12 इकाइयों का एलान किया है।

TTP ने अब उसी तरह पाकिस्तान पर अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति बनाई है, जैसे अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) ने किया था।

TTP के आतंकी अपने नेटवर्क का विस्तार करने में जुटे हैं। पाकिस्तान में कुल इनकी 12 इकाइयों का एलान किया है।

TTP ने बलूचिस्तान के कलात और मकरान इलाके में नई प्रशासनिक इकाई की घोषणा की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यह है TTP की चाल

साथ ही पाकिस्तान के सबसे बड़े सूबे पंजाब (Punjab) के उत्तरी और दक्षिणी इलाके में इकाइयों की स्थापना की है।

दरअसल देश के खराब हालात का फायदा उठाते हुए TTP आतंकी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं और इसीलिए TTP ने पिछले सप्ताह नई मोर्चेबंदी का ऐलान किया है।

ये आतंकी अब देश के उन इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं जहां धार्मिक और जातीय विवाद बहुत ज्यादा हैं।

TTP की यह चाल है कि पाकिस्तान के उन इलाकों को निशाना बनाया जाए जो कमजोर है ताकि सुरक्षा बलों के लिए चुनौती पैदा की जा सके।

TTP ने पाकिस्तान के अंदर की 12 प्रशासनिक इकाइयों की स्थापना

TTP ने अब पाकिस्तान के अंदर 12 प्रशासनिक इकाइयों की स्थापना कर दी है।

इनमें से 7 खैबर पख्तूनख्वा, 1 गिलगिट-बाल्टिस्तान और 1-1 पंजाब तथा बलूचिस्तान में हैं।

TTP की इन नई इकाइयों की घोषणा उस समय हुई है, जब पाकिस्तान में अफगानिस्तान सीमा से TTP आतंकियों को हटाने का दावा किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि TTP के आतंकी भी वही रणनीति अपना रहे हैं, जो अफगानिस्तान में तालिबान ने अपनाई थी और फिर वहां कब्जा कर लिया।

TAGGED:
Share This Article