राँची : श्री महावीर मंडल डोरण्डा केंद्रीय समिति के के द्वारा प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा संध्या 7 बजे बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गई।
भव्य शोभायात्रा
इस शोभायात्रा का नेतृत्व अध्यक्ष संजय पोद्दार और मंत्री पप्पू वर्मा स्वयं कर रहे थे। शोभायात्रा में भक्त जय श्री राम का नारा लगाते हुए अस्त्र शस्त्र के साथ बाजे गाजे के साथ भव्य तरीके से शोभायात्रा में शामिल हुए। इस शोभायात्रा का मार्ग पहले ही निर्धारित कर लिया गया था। जो डोरण्डा के कुसई, कुम्हार टोली, तुलसी चौक से होकर एजी कॉलोनी, से निकलने वाली शोभायात्रा कठहल मोहल्ला, झंडा चौक बाजार मोहल्ला होते हुए यूनिश चौक पहुंची। वहीं से लोअर हिनू की शोभायात्रा मणिटोला, पत्थर रोड, जोधामंदिर, भवानीपुर के साथ में शामिल होकर काली मंदिर पहुँची। जो इन सभी जुलूस को सम्मिलित करते हुए मंदिर की ओर प्रस्थान कर मंदिर के पुजारी आशुतोष मिश्रा के द्वारा पूजा अर्चना किया गया।
समापन्न कि घोषणा
इस यात्रा के साथ में अखाड़े वाले अपनी पूरी टिम के साथ शिव मंदिर और महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करके इसके समापन्न कि घोषणा की। यह शोभायात्रा अपने मार्ग से होते हुए वापस अपने अखाड़े के पास पहुँची। अखाड़े के पास पहँचते ही सभी भक्तजनों ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए अस्त्र शस्त्र को लहराते हुए प्रस्थान किए। इस यात्रा में बजरंग प्रसाद गुप्ता, सुरेश प्रसाद, राकेश पाल के साथ सभी अखाड़ा के राम भक्त शामिल हुए।
Edited By : Bittu Kumar Singh
यह भी पढ़ें : रांची उपायुक्त ने की मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा