ऑटो

TVS iQube Electric Scooter लॉन्च, मिलेगी 140KM की रेंज, जानें कीमत

TVS ने iQube Electric Scooter को 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन और 140 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ लॉन्च किया है। TVS iCube iCube, iCube S और iQube ST के साथ 3 वेरिएंट में के साथ आता है।

TVS ने iQube Electric Scooter को 3 वेरिएंट, 10 कलर ऑप्शन और 140 किलोमीटर की जबरदस्त रेंज के साथ लॉन्च किया है। TVS iCube iCube, iCube S और iQube ST के साथ 3 वेरिएंट में के साथ आता है।

आइए जानते हैं तीनों Viriant के बारे में विस्तार से

iQube Electric Scooter launched with 3 variants, that's all the price

TVS iQube ST

टॉप-ऑफ़-द-लाइन वैरिएंट, TVS iQube ST 5.1 kWh बैटरी पैक के साथ आता है और जिसकी रेंज 140 किमी है। TVS iQube ST में 5-वे Joystick Interactivity, Music Control, Vehicle Health के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन, 4G टेलीमैटिक्स और ओटीए अपडेट के साथ 7 इंच की टीएफटी टच स्क्रीन है।

स्कूटर थीम पर्सनलाइजेशन, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा स्किलसेट के साथा आता है। TVS iQube ST चार नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और यह 1.5kW फास्ट-चार्जिंग और 32 लीटर के अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है।

iQube Electric Scooter launched with 3 variants, that's all the price

TVS iQube S

TVS iQube S वैरिएंट 3.4 kWh की बैटरी के साथ आता है। इसकी फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज है। टीवीएस आईक्यूब एस में 7 इंच का टीएफटी, इंटरेक्शन, म्यूजिक कंट्रोल, थीम पर्सनलाइजेशन, व्हीकल हेल्थ के साथ प्रोएक्टिव नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स दिए गए है। TVS iQube S चार कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

TVS iQube S

TVS iQube

TVS iQube के बेस वर्जन में 3.4 kWh की बैटरी दी गई है। फुल चार्ज करने पर इसकी रेंज 100 किमी की है। इसमें 5 इंच TFT टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन असिस्ट दिया गया है। TVS iQube का बेस वेरिएंट भी तीन कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें दिया गया TVS SMARTXONNECT प्लेटफॉर्म को बेहतर नेविगेशन सिस्टम, टेलीमैटिक्स यूनिट, एंटी-थेफ्ट और जियोफेंसिंग जैसी सुविधाएं देता है।

iQube Electric Scooter launched with 3 variants, that's all the price

Connectivity

टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टीएफटी Touchscreen, Clean UI, Infinity Theme Personalization, Voice Assist, Alexa Skillset, Intuitive Music Player Control, OTA Update, Plug-and-Play Carry with Charger के साथ Fast charging, safety information, Bluetooth and cloud connectivity options, 32 liters of storage space जैसी फीचर्स के साथ आता है।

Connectivity

Pre-Booking और डिलिवरी

टीवीएस आईक्यूब और टीवीएस आईक्यूब एस की बुकिंग टीवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू हो गई है। इन मॉडलों की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।

दोनों स्कूटर 33 शहरों में उपलब्ध हैं, और जल्द ही 52 अतिरिक्त शहरों में लॉन्च किए जाएंगे। TVS iQube ST ऑफिशियल वेबसाइट जरिए प्री-बुकिंग की जा सकती है। TVS आईक्यूब एसटी की डिलीवरी सहित और भी कई जानकारी कंपनी की तरफ से जल्द ही दी जाएगी।

Pre-Booking और डिलिवरी

कीमत

इसके बेस वेरिएंट की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 98,654 रुपये से शुरू होती हैं। जबकि बैंगलोर में ऑन-रोड कीमत 1,11,663 रुपये से शुरू होती है। मिड वेरिएंट iQube S की कीमत दिल्ली में 1,08,690 रुपये, बेंगलुरु में 1,19,663 रुपये ऑन-रोड है। हालांकि कंपनी ने टॉप ऑफ द लाइन 2022 iQube ST की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है।

यह भी पढ़े: लेटेस्ट फीचर्स के साथ Yamaha की तीन पहिया Tricity 125 लॉन्च, अनोखे लुक ने बनाया ‘दीवाना’

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker