TVS Ronin : TVS Company ने 6 जुलाई बुधवार को भारतीय बाजार में नई बाइक TVS Ronin को पेश किया है।
यह की पहली Neo-Retro Roadster Bikes है, जिसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,000 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
आइए जानते हैं TVS Ronin के Features के बारे में
इंजन
टीवीएस की इस बाइक के इंजन की बात करें, तो इंसका इंजन 7,750 RPM पर 20.1 bhp का मैक्सिमम पावर और 3,750 RPM पर 19.93 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी के अनुसार, इस बाइक में 120 kmph की टॉप स्पीड मिलेगी। इसका इंजन पांच गियरबॉक्स के साथ आएगा। कंपनी रोनिन को अर्बन एडवेंचर के लिए लॉन्च किया है।
एलॉय व्हील्स
टीवीएस ने नई बाइक को बुलेट वाले लुक में उतारा है। कंपनी ने बाइक में 17-इंच एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक रियर सस्पेंशन भी दिया गया है।
Two Drive Modes
मोटरसाइकिल के Full-LED Lighting, A Color TFT Console, Riding Modes, A Digital Instrument Cluster और Bluetooth Connectivity जैसी सुविधाओं के साथ आने वाली है। बाइक में सेफ्टी की बात करें तो इसके टॉप वेरिएंट में डुअल चैनल ABS फीचर दिया गया है। इस बाइक में Rain और Urban जैसे दो ड्राइव मोड्स भी मिलेंगे।
TVS Ronin में क्रोम केसिंग, फ्लोटिंग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, सिंगल-पीस सीट, 3D TVS लोगो, टू-टोन बॉडी कलर, सर्कुलर रियरव्यू मिरर, टियर-ड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, मैट ब्लैक साइड स्लंग के साथ राउंड शेप हेडलाइट क्लस्टर दिए गए हैं।
टक्कर होगी
TVS की रोनिन बाइक भारतीय मार्केट में Royal Enfield Hunter 350, Royal Enfield Himalayan Scram 411 और Yezdi Scrambler जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।