Twitter ने Push Notifications में सुधार के लिए Openback का किया अधिग्रहण

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली : ट्विटर ने पुश नोटिफिकेशन को समय पर, प्रासंगिक और आकर्षक बनाने के लिए ओपनबैक का अधिग्रहण किया है। इसकी जानकारी ट्विटर के कन्ज्यूमर प्रोडक्ट के प्रमुख अधिकारी जय सुलिवन ने दी।

उन्होंने बताया कि ओपनबैक पुश नोटिफिकेशन के डिवाइस को कंट्रोल करता है और यूजर्स तक समय पर पहुंचाता है। हर दिन नोटिफिकेशन के जरिए लाखों लोग ट्विटर पर आते हैं।

ऐसे में ओपनबैक ट्विटर की क्षमता को बेहतर बनाने में मदद करेगा। इसमें लोगों की प्राइवेसी का ध्यान रखा जाएगा।

ओपनबैक एक मोबाइल एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म है जो ऐप्स को अधिक आकर्षक बनाने में मदद करता है।

2015 में स्थापित, ओपनबैक मोबाइल ऐप्स के डिवाइस को किसी थर्ड पार्टी के बिना ही आसान बना रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

ओपनबैक के सीईओ डेविड शेकलटन ने एक ट्वीट के जरिए कहा कि एक नए तरीके से अरबों लोगों के लिए पुश नोटिफिकेशन को सही मायने में उपयोग में लाने की कोशिश की जा रही है।

Share This Article