टेक्नोलॉजी

Twitter के नए बॉस Elon Musk ने Work From Home खत्‍म करने का ‎किया ऐलान, कहा- मुश्किल वक्त के लिए रहें तैयार

नई दिल्‍ली: Twitter की कमान आने के बाद से ही एलन मस्‍क (Elon Musk) हर रोज कोई न कोई नया फैसला ले रहे हैं।

एलन मस्‍क ने ट्विटर कर्मचारियों (Twitter Employees) को कंपनी का मालिक बनने के बाद पहला E-mail किया।

हालांकि, इस Mail में उन्‍होंने कर्मचारियों को कोई खुशखबरी नहीं दी। Mail में एलन मस्‍क ने कर्मचारियों को चेताया कि आने वाले मुश्किल समय के लिए वे तैयार रहें।

मस्‍क ने कहा कि कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा

साथ ही उन्‍होंने ट्विटर में वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) को भी पूरी तरह खत्‍म करने का ऐलान कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ने कहा कि अब रिमोट वर्क यानी वर्क फ्रॉम होम की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कर्मचारियों से हर हफ्ते कम से कम 40 घंटे दफ्तर में रहना होगा। Twitter की कमान संभाले मस्‍क को लगभग 2 हफ्ते हुए हैं।

इस दौरान उन्होंने लगभग आधे कर्मचारियों और उसके ज्यादा शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी कर दी है। अपने ई-मेल में एलन मस्‍क ने कहा है कि Twitter की आर्थिक स्थिति (Financial Condition) किसी से छिपी नहीं है।

उन्‍होंने कहा कि यह समय मीठी-मीठी बातें करने का नहीं है। यह बताने की जरूरत नहीं है कि आर्थिक स्थिति क्या है और विज्ञापन पर निर्भर Twitter जैसी कंपनी पर इसका क्या असर हो सकता है।

मस्‍क ने कहा कि कर्मचारियों को ऑफिस आना होगा। जिस कर्मचारी को कोई दिक्‍कत होगी, तो उसे इस नियम से छूट मिल सकती है।

मस्‍क की योजना…

एलन मस्‍क सभी Twitter Users से सब्सक्रिप्शन फीस (Subscription Fee) चार्ज करने का प्लान कर रहे हैं। कल ही प्‍लेटफॉर्मर ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि हाल ही में एक मीटिंग में मस्क ने कर्मचारियों के साथ इस विचार पर चर्चा की थी।

मस्‍क की योजना है कि यूजर्स को बस कुछ समय के लिए ही ट्विटर सर्विस फ्री (Twitter Service Free) में उपलब्‍ध कराई जाए।

तय समय सीमा के समाप्‍त होने के बाद जो यूजर्स ट्विटर का प्रयोग करना चाहते हैं, उनसे इसके लिए कुछ रुपए लिए जाएं। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि नया नियम कब लागू होगा और मस्‍क इसको लेकर कितने गंभीर है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker