खूंटी: अड़की थाना की पुलिस ने गांजा का अवैध कारोबार (Illegal Trade of Ganja) करने के दो आरोपित भरत पांडेय और विकास हांडी को गिरफ्तार किया है। दोनों धनबाद के निरसा थाना के पंचेत गांव निवासी है।
इस संबंध में सोमवार को खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार (Amit Kumar) ने बताया कि अड़की थाना क्षेत्र के हेमरोम गांव के पास अड़की थाना पुलिस और SSB ने 27 अप्रैल की रात वाहन चेकिंग के दौरान अपाची बाइक (JH 20D 2910) पर रखे गए तीन किलो चार सौ गांजा बरामद किया गया था।
हाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया
इस संबंध में लड़की थाने में 28 अप्रैल को NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए SDPO अमित कुमार के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।
टीम ने घटना के अनुसंधान पर कार्रवाई करते हुए अपाची बाइक के मालिक भरत पांडेय और एक अन्य अभियुक्त विकास (Accused Vikas) हाड़ी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।