रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ के पास महिला से Mobile छीनकर भाग रहे Bike सवार दो उचक्कों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arreste) कर लिया।
पकड़े गए आरोपी बूढ़ीबागी निवासी अरबाज खान और नुमान खान हैं। पीड़िता जयंती देवी पिठोरिया स्थित अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही थी।
Mobile छीनकर उचक्के भाग ही रहे थे कि कुछ दुरी पर लोगों ने पकड़ लिया
घटना शनिवार को दिन के 10 बजे की है। बताया जाता है कि जयंती देवी (Jayanti Devi) हटिया निवासी का Mobile छीनकर दोनों उचक्के भाग रहे थे। पीड़िता के शोर मचाने पर भाग रहे उचक्कों की Bike केला बागान के पास अनियंत्रित (Uncontrolled) हो गई और दोनों गिर गए।
इसके बाद ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। ग्रामीणों ने आरोपी को Police के हवाले कर दिया।
पिठोरिया थाना प्रभारी (Station Incharge) रविशंकर ने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार (Arreste) कर लिया गया।