रांची: टाटीसिलवे (Tatisilway) में जमीन कारोबारी (Land Dealer) कल्लू यादव की गोली मारकर हत्या मामले में SIT को CCTV फुटेज हाथ लगे हैं। इसमें हत्या के बाद छह अपराधी घटनास्थल (Crime Scene) से भागते दिख रहे हैं।
वहीं, पुलिस दो लोगों को हिरासत (Custody) में लेकर पूछताछ में जुट गई है। पुलिस को जांच पता चला है कि जमीन विवाद (Land Dispute) व पैसों के लेनदेन में हत्या हुई है।
ग्रामीण SP नौशाद आलम (Naushad Alam) ने बताया कि अपराधियों के संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी (Raid) चल रही है। अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
पुलिस को दो खोखे बरामद हुए
सुनील कुमार के बयान पर टाटीसिलवे थाने (Tatisilwe Police Station) में दर्ज केस में कहा गया है कि अपराधियों ने परिजनों (Relatives) के सामने ही कल्लू की हत्या की है।
सुनील ने कहा है कि शुक्रवार शाम को उनका भाई कल्लू एक किराना दुकान (Grocery Store) के पास चबूतरे पर कुछ परिजनों के साथ बैठा था।
गोली की आवाज सुनते ही सभी दौड़े तो देखा कि वह जमीन पर गिरा हुआ था और सिर से खून बह रहा था। आरोपी पिस्टल (Pistol) लहराते हुए 5 साथियों के साथ भाग रहा था। घटना का पता चलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तो दो खोखे बरामद हुए।