हजारीबाग: पेलावल (Pelaval) थाना पुलिस (Police) ने 53 ग्राम ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के साथ दो आरोपितों (Accused) को गिरफ्तार किया है। इसकी कीमत चार लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार (Arrested) आरोपित बड़ा बाजार ओपी क्षेत्र के हूरहुरु निवासी फैज अंसारी उर्फ बिट्टू और कटकमसांडी (Katakamasandi) थाना क्षेत्र के रोमी निवासी मोहम्मद रब्बानी उर्फ फैजल हैं।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पेलावल ओपी में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।