गुमला: गुमला थाना क्षेत्र (Gumla police station area) के डेवीडीह पुल के समीप बुधवार रात एक अज्ञात पिकअप की टक्कर से बाइक सवार (Road Accident) तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये।
उन्हें सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया, जहां इलाज के दौरान निधियाटोली निवासी दिवेश उरांव (20) की मौत हो गई।
तीनों युवक घाघरा थाना क्षेत्र के हैं
गंभीर रूप से घायल सिकंदर उरांव (21) ग्राम बदरी करमटोली को रांची रिम्स (Ranchi Rims) रेफर कर दिया गया।
रांची ले जाने के दौरान सिकंदर उरांव की भी मौत (Death) हो गई। वहीं, एक अन्य युवक अभय उरांव का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। तीनों युवक घाघरा थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।