मेदिनीनगर: शहर स्थित रेड़मा में 18 जून को रांची के सेल्स मैनेजर अंजनी कुमार सिन्हा (Anjani Kumar Sinha) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
प्रारंभिक जांच में यह कारोबार में फायदे को लेकर की गई हत्या (Murder) थी। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
SP चंदन सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि घटना को गढ़वा के एक बड़े आपराधिक गिरोह ने अंजाम दिया है, जिसने सेल्स मैनेजर को मारने के लिए सुपारी ली थी।
SP ने बताया कि उक्त घटना को लेकर SDPO सुरजीत कुमार के नेतृत्व एक विशेष टीम का गठन किया गया था।
सेल्स मैनेजर पार्ट्स का आर्डर लेते थे और करते थे सप्लाई
टीम ने उक्त हत्या के जांच क्रम में शहर थाना क्षेत्र के दो कारोबारियों क्रमशः स्टार मोटर का मालिक अमजद हुसैन और जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी को आरोपित पाया गया।
दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने एक कार, मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल को भी जब्त कर लिया है।
गिरफ्तार व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि सेल्स मैनेजर (sales manager) दूसरे दुकानदारों से भी पार्ट्स का आर्डर लेते थे और उन्हें सप्लाई करते थे। जिस कारण उनका टर्नओवर 50 लाख तक घट गया था।
इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद भी हुआ था और मामला इतना बढ़ गया कि रास्ते से हटाने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया।