रांची: मांडर थाना (Mandar Police Station) पुलिस ने हथियार के बल पर लूटपाट (Robbery) करने के मामले में दो अपराधियों (Criminals) को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
गिरफ्तार (Arrest) अपराधियों में संतु उरांव और नरेश उरांव शामिल है। इनके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक (Bike), मोबाइल (Mobile) और लूट का 13 हजार 100 रुपया बरामद किया गया है।
ग्रामीण (ग्रामीण) SP नौशाद आलम ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मांडर (Mandar) निवासी मदन कुमार महतो ने 27 अक्टूबर को लूट को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि आस-पास के इलाके में लूटपाट करते है
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया था कि वह टांगर बसली के एसबीआई बैंक (SBI Bank) से तीन लाख 80 हजार निकालकर अपने गांव झिंझरी आ रहे थे। इसी दौरान हथियार के बल पर झिंझरी मोड़ के समीप अज्ञात अपराधियों ने रुपये लूटकर फरार हो गये।
SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते DSP अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने अनुसंधान के क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया।
SP ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि आस-पास के इलाके में लूटपाट करते है। इस घटना में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की। लूट का पैसा इनके अन्य साथियों के पास है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।