लातेहार: Police ने कुख्यात अमन साहू अपराधी गिरोह के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार (Arrest) अपराधियों में निक्की यादव और दीपक उरांव शामिल है।
दोनों लातेहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनके पास से दो देसी बंदूक (Gun) तथा 11 गोलियां भी बरामद की है।
धमकी देकर रंगदारी वसूलना था
शुक्रवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना (Secret Information) मिली थी कि अमन साहू गिरोह के अपराधी जिले में सक्रिय हो गए हैं।
इन अपराधियों के द्वारा व्यवसाई तथा संवेदक से रंगदारी वसूली जा रही है। इस सूचना के बाद एक SIT का गठन किया गया और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आरंभ की गई।
इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लातेहार के पतकी जंगल के पास से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया।
छानबीन (Investigation) के दौरान इनके पास से दो देसी बंदूक और गोली भी बरामद हुई।
पूछताछ के क्रम में स्पष्ट हुआ कि दोनों अपराधी अमन साहू गिरोह के लिए काम करते हैं।
इनमें निक्की यादव लातेहार तथा आसपास के जिलों में अमन साहू गिरोह का संचालन (Operation) भी करता है।
इन लोगों का मुख्य काम लोगों को धमकी देकर रंगदारी वसूलना था।
दोनों अपराधी TSPC नक्सली संगठन के लिए भी लेवी वसूलने का काम करते
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। निक्की यादव पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 16 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दीपक उरांव पर पांच मामले दर्ज हैं।
SP ने बताया कि दोनों अपराधी TSPC नक्सली संगठन के लिए भी लेवी वसूलने का काम करते थे।
SP ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों ने पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है।
इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। छापामारी दल में पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector) चंद्रशेखर चौधरी, पुलिस इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, Police Inspector बबलू कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार महतो समेत कई पुलिस के अधिकारी शामिल थे।