Homeझारखंडधनबाद में लूटपाट की योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ...

धनबाद में लूटपाट की योजना बना रहे दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Published on

spot_img

धनबाद: केंदुआडीह पुलिस ने गोधर 14 नम्बर कोल डंप (Coal Dump) के पास से दो अपराधियों को आग्नेयास्त्र (Firearms) के साथ गिरफ्तार किया है।

लूटपाट की मंशा से घूम रहे इन अपराधियों के पास से पुलिस को दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस (Cartridges) मिला है। पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ पहले से ही दो अलग अलग थानों में मामला दर्ज है और ये दोनों जेल की हवा भी खा चुके हैं।

दोनों अपराधी मौके से भागने की कोशिश

इस संबंध में सोमवार को धनबाद (Dhanbad) DSP (Order of Law) अरविंद कुमार बिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि धनबाद SSP संजीव कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर स्थित 14 नम्बर कोल डंप के समीप दो अपराधी किसी अपराध की नीयत से मंडरा रहे हैं।

इसके बाद धनबाद SSP ने तत्काल इसकी सूचना केंदुआडीह थाना को दिया। सूचना मिलते ही केंदुआडीह थाना प्रभारी (Station Incharge) सुरेंद्र कुमार सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को वहां आता देख वहां मंडरा रहे दोनों अपराधी मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इसके बाद पुलिस ने दोनों अपराधियों को दौड़ा कर धरदबोचा।

दोनों अपराधियों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है

पकड़े गए दोनों अपराधियों का तलाशी लेने पर पुलिस को दोनों के पास से एक-एक देशी कट्टा और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पूछताछ के दौरान दोनों अपराधियों ने लूटपाट की योजना होने की बात कबूल किया है। दोनों अपराधियों की पहचान केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित काली बस्ती निवासी शुक्रा राम उर्फ सुजीत राम और शशि रंजन राम के रूप में हुई है।

DSP ने बताया कि शुक्रा राम के विरुद्ध 2020 में केंदुआडीह में ही पुलीस पर फायरिंग करने का मामला दर्ज है। इसके साथ इसके खिलाफ वर्ष 2022 में जिलाबदर का भी आदेश निर्गत हुआ था।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए शुक्रा राम और शशि रंजन सिन्हा का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों के खिलाफ पूर्व से ही केंदुआडीह और धनसार थाना रंगदारी, आर्म्स एक्ट (Arms Act), लूटपाट जैसी लगभग एक दर्जन मामला दर्ज है।

spot_img

Latest articles

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...

प्रेम प्रसंग में बाधा बने मां-बाप तो, सनकी आशिक ने कर दी हत्या ; दो बहनें घायल

Jharkhand News: झारखंड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुंदरा फलान गांव...

खबरें और भी हैं...

साहिबगंज में करमा विसर्जन के दौरान 8 वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत

Jharkhand News: मंगलवार को करमा विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। 8...