झारखंड

लातेहार में हुए सड़क दुर्घटना में दो ड्राईवर की मौत

लातेहार: बालूमाथ थाना क्षेत्र के केडरका नदी के पास बालूमाथ- चतरा पथ पर बुधवार की देर रात ट्रक और हाईवा की भीषण टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के चालकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक चालकों के शव को कब्जे में ले लिया है ।

समाचार लिखे जाने तक मृत चालकों की पहचान नहीं हो सकी है ।

अक्सर यहां होती रहती है दुर्घटनाएं

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात कोयला लदा हाईवा सिमरिया से बालूमाथ की ओर आ रही थी।

जबकि ट्रक बालूमाथ (Balumath) से चतरा (Chatra) की ओर जा रही थी।

दोनों वाहनों की गति काफी अधिक होने के कारण नदी के पास अनियंत्रित होकर दोनों वाहनों की टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक नदी में जा गिरा।जहां उसकी मौत हो गई।

वहीं हाईवा चालक अपने वाहन में ही दब गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस बल की टीम स्थानीय लोगों की मदद से नदी में गिरे चालक के शव को बरामद कर लिया।

जबकि हाईवा में फंसे चालक के शव को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

बाद में वाहनों के नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों वाहनों के मालिकों का पता लगाया और उन्हें घटना की सूचना दे दी है।

उल्लेखनीय है कि इस सड़क पर कोयला परिवहन करने वाले वाहन काफी अनियंत्रित रूप से चलते हैं।

इस कारण अक्सर यहां दुर्घटना होते रहती है।

हालांकि समय-समय पर परिवहन विभाग के द्वारा जांच अभियान चलाई जाती है।

इसके बावजूद वाहनों की अनियंत्रित गति पर लगाम नहीं लग रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker