रांची: नामकुम थाना (Namkum Police Station) पुलिस ने महिला सहित दो गांजा तस्कर (Ganja Smuggler) को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्करों में रांची के सुखदेव नगर थाना निवासी उज्जवल खलखो और गुमला के डुमरी थाना (Dumri Police Station) निवासी सुजाता देवी शामिल है। इनके पास से 2.6 किलोग्राम गांजा, एक स्कूटी और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्कर को गिरफ्तार किया
ग्रामीण SP नौशाद आलम ने रविवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बुण्डू की तरफ से एक लाल रंग के स्कूटी पर सवार एक महिला एवं एक पुरुष गांजा लेकर नामकुम की ओर जा रहे हैं।
सूचना के बाद सहायक पुलिस अधीक्षक (मु०) मुमल राजपुरोहित के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने नामकुम थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।