गिरिडीह में दो छात्राएं पिछले चार दिनों से लापता, SP से मिले परिजन

0
21
MISSING
#image_title
Advertisement

गिरिडीह: जिला मुख्यालय (District Headquarters) स्थित सर जेसी बॉस बालिका उच्च विद्यालय (Sir JC Boss Girls High School) की दो छात्राएं पिछले चार दिनों से लापता हैं।

दोनों कहां गई, परिजनों को इसका कोई पता नहीं है। इस संबंध में दोनों बेटियों के परिजनों ने आज SP अमित रेनू से भी मिलकर गुहार लगाई है।

गिरिडीह में दो छात्राएं पिछले चार दिनों से लापता, SP से मिले परिजन

17 जनवरी को घर से सर JC बॉस स्कूल जाने के लिए निकली थी

परिजनों ने गुरुवार को मुफ्फसिल थाना (Muffsil Police Station) पुलिस को भी बेटियों के लापता (Missing) होने की जानकारी दी थी।

पुलिस ने परिजनों को शीघ्र खोजने का आश्वासन दिया है।

SP ने भी आश्वासन दिया है।

जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना इलाके के करहरबारी की साहिन रजा और झरियागादी जीनत प्रवीण पिछले 17 जनवरी को घर से सर JC बॉस स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद से दोनों बच्चियों का कोई पता नहीं चला।