विदेश

दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता

Guinness World Records : दुनिया में अलग और खास रिकॉर्ड्स के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) हैं।

इससे दुनियाभर में लोगों के Records को एक पहचान मिलती है। Guinness World Record में अपना नाम दर्ज कराना कोई छोटी बात नहीं होती।दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता Two Guinness World Records were registered in the name of this world's smallest person, know in which he got success

एक Guinness World Record बनाना भी बहुत मुश्किल होता है। पर दुनिया में एक ऐसा शख्स भी है जिसके नाम एक नहीं, बल्कि दो Guinness World Record हैं।

जी हाँ, सही पढ़ा आपने। दुनिया में एक ऐसा शख्स है जिसका नाम अब Guinness World Record में दो रिकॉर्ड्स के लिए दर्ज हो गया है।

इस शख्स का नाम अफशिन इस्‍माइल (Afshin Ismail) घादेरजादेह है और यह ईरान का रहने वाला है।दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता Two Guinness World Records were registered in the name of this world's smallest person, know in which he got success

पहला गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफशिन के नाम पहला Guinness World Record है दुनिया का सबसे छोटा जीवित आदमी होने का। अफशिन की उम्र 20 साल है और उसकी लंबाई 2 फीट 1.68 इंच है।

दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता Two Guinness World Records were registered in the name of this world's smallest person, know in which he got success

अफशिन के नाम यह रिकॉर्ड पिछले साल दिसंबर में ही दर्ज हुआ है। कम लंबाई की वजह से अफशिन के लिए मोबाइल (Mobile) इस्तेमाल करने के साथ दूसरे कई काम करना काफी मुश्किल होते हैं।

हालांकि अपने इस रिकॉर्ड के लिए अफशिन को अटेंशन भी मिलती है, जो उसे पसंद है।दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता Two Guinness World Records were registered in the name of this world's smallest person, know in which he got success

दूसरा गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड

अफशिन ने दूसरा Guinness World Record हाल ही में बनाया है। अफशिन का दूसरा Guinness World Record है दुनिया में सबसे छोटे हाथ वाला आदमी होने का।

इस रिकॉर्ड के लिए अफशिन की मिडिल फिंगर से हथेली की क्रीज़ तक (जहाँ से कलाई शुरू होती है) की लंबाई नापी गई। अफशिन के बाएं हाथ ही लंबाई 6.7 Centimeter है और दाएं हाथ की लंबाई 6.4 सेंटीमीटर है।दुनिया के सबसे छोटे इस शख्स के नाम दर्ज हुआ दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, जानिए किस में मिली सफलता Two Guinness World Records were registered in the name of this world's smallest person, know in which he got success

अफशिन के हाथ एक सामान्य आदमी के हाथ से तीन गुना छोटे हैं। छोटे हाथों की वजह से भी अफशिन को कई काम करने में मुश्किल होती है, पर इस वजह से उसके नाम एक और गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker