हजारीबाग: जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नागी गांव के दक्षिण बसनवा जंगल (South basnawa forest) में पुलिस ने 30 -30 किलोग्राम के दो IED Bomb बरामद किया है। दोनों बम झाड़ियों में छिपाकर रखे गए थे।
इसकी गुप्त सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने एक टीम का गठन कर क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया।
सर्च अभियान (Search campaign) के दौरान नागी गांव के दक्षिण बसनवा जंगल में 30-30 किलोग्राम के दो IED बम बरामद हुए, जिन्हें झाड़ियों में छिपाकर रखा गया था। टीम में झारखंड जगुआर और BDDS दस्ते के अलावा जिला पुलिस के जवान शामिल थे।