भारत

पुलवामा मुठभेड़ में जैश के शीर्ष आतंकी कैसर कोका सहित दो ढेर

मारे गए दो आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकी कैसर कोका भी शामिल है जबकि उसके साथी की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है

पुलवामा: पुलवामा जिले में अवंतीपोरा के वांदकपोरा इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच सोमवार दोपहर शुरू हुई एक मुठभेड़ (Muthbed) में दो आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए दो आतंकियों में एक जैश-ए-मोहम्मद का शीर्ष आतंकी कैसर कोका भी शामिल है जबकि उसके साथी की पहचान नहीं हो पाई है। क्षेत्र में अन्य आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी है।

ADGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान मारा गया जैश-ए-मोहम्मद का कुख्यात आतंकी कैसर कोका (Jaish-e-Mohammed’s infamous terrorist Kaiser Koka) 2018 से क्षेत्र में सक्रिय था।

कार्रवाई में जैश के शीर्ष आतंकी कैसर कोका सहित दो आतंकी मारे गए

सोमवार दोपहर अवंतीपोरा के वांदकपोरा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सेना तथा सीआरपीएफ के साथ मिलकर क्षेत्र की घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखा तो गोलीबारी (Firing) शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के शुरुआती दौर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सरेंडर करने का भी मौका दिया लेकिन वह नहीं माने और गोलीबारी तेज कर दी।

इस दौरान सुरक्षाबलों (Security forces) की जवाबी कार्रवाई में जैश के शीर्ष आतंकी कैसर कोका सहित दो आतंकी मारे गए। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान फिलहाल जारी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker