लातेहार: जिले में मंगलवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।
मृतकों में लातेहार निवासी शनि कुमार (25) और नेतरहाट निवासी सोहन वृजिया (65) हैं। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के पतकी जंगल के पास एनएच पर घटी। यहां दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गयी।
इस घटना में एक ट्रक के चालक लातेहार माको निवासी शनि कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के चालक चरणदास और उपचालक सतपाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए।
दोनों पंजाब के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीआरपीएफ के जवानों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को रिम्स रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना नेतरहाट घाटी में घटी।
यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उस पर सवार वृद्ध सोहना बृजिया की मौत गयी, जबकि चालक शर्मू किसान को गंभीर चोट लगी है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर बनारी से बालू लोड कर नेतरहाट आ रहा था ।