केरल में ‘छात्राओं को ब्रा उतारने पर मजबूर करने’ के आरोप में दो और लोग गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

केरल: केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान छात्राओं को अंत:वस्त्र (Bra) उतारकर परीक्षा (Test) देने के लिए मजबूर करने के आरोप में बृहस्पतिवार को पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने एक Educational Institution में हुई NEET परीक्षा के पर्यवेक्षक (Supervisor) और परीक्षा समन्वयक (Examination Co-ordinator) से पूछताछ के बाद बृहस्पतिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही इस मामले में अब गिरफ्तार हो चुके लोगों की संख्या सात हो गयी है।

समिति चार हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

NEET परीक्षा की ड्यूटी में तैनात रहीं पांच महिलाओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से तीन एक एजेंसी के लिए काम करती हैं, जिसकी सेवाएं राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) लेती है, जबकि दो महिलाएं अयूर में एक निजी शैक्षणिक संस्थान के लिए काम करती है, जहां यह घटना हुई थी।

यह कथित घटना केरल (Kerala) में कोल्लम जिले के अयूर में NEET(स्नातक)-2022 परीक्षा के एक केंद्र पर हुई थी।

अधिकारियों ने बताया कि NTA ने कोल्लम का दौरा करने के लिए एक तथ्य अन्वेषण समिति का गठन किया है। यह समिति चार हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article