चतरा: पुलिस ने लेवी वसूली (Levy Collection) करने वाले दो नक्सली (Naxalite) समर्थको को मंगलवार को गिरफ्तार किया है।
इसमें बिहार के गया जिले के छकरबंदा थाना क्षेत्र के मोहलनिया निवासी सुनेश यादव और चतरा जिले के लावालौग थाना क्षेत्र के बुलबुल निवासी संतोष गंझु शामिल हैं।
आरोपित के पास से पुलिस ने लेवी वसूली (Levy Collection) के लिये किए गए इस्तेमाल फोन को बरामद किया गया है।
हाल के दिनों ने सिमरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर चल रहे जलापूर्ती योजना निर्माण कार्य में माओवादी संगठन (Maoist organization) के द्वारा लगातार लेवी की मांग की जा रही थी।
दोनों गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं
चतरा SP राकेश रंजन चतरा के निर्देश पर छापेमारी टीम और एसआईटी (Raid Team and SIT) का गठन सिमरिया तथा लावालोंग थाना प्रभारी के नेतृत्व में किया गया।
SIT ने सुनेश यादव को लेवी मांगने वाले मोबाईल फोन के साथ गिरफ्तार किया। सुनेश यादव नक्सल गतिविधि में शामिल रहा है। छापेमारी में नक्सली समर्थक संतोष गंझू को गिरफ्तार किया गया।
संतोष गंझू नक्सलियों को खाना पीना तथा अन्य सामग्री उपलब्ध कराता था। संतोष गंझू नक्सलियों (Santosh Ganjhu Maoists) के सहयोग से अफीम कि खेती भी किया करता है। दोनों गिरफ्तार आरोपित पूर्व में भी जेल जा चुके हैं।