चतरा: गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब तस्करी (Illicit Liquor smuggling) के विरुद्ध वशिष्ठ नगर पुलिस (Vashisht Nagar Police) के द्वारा कार्रवाई कर शराब लदे वाहन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
चतरा SP को गुप्त सूचना मिली थी कि Chatra की ओर से शराब लदे एक वाहन बिहार (Bihar) की ओर जा रहा है और वाहन में तस्करी के लिए शराब ले जाया जा रहा है।
एसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने एक टीम गठित कर जोरी के प्रतापुर मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान (Vehicle Checking Campaign) चलाया।
16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
इस दौरान Chatra की ओर से आ रहे एक लाल रंग का इंडिका कार पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने तस्करों को धर दबोचा।
कार की तलाशी में उसमें रखा 16 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। Royal Stag Premium Brand का 384 बोतल शराब पेटी में बंद था।
मौके पर पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र के गंगाजीत गांव के छोटू कुमार और गिरिडीह जिला के बगोदर थाना क्षेत्र के नंदलो गांव के उमेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के द्वारा जब्त किए गए कार टाटा इंडिका WB 02W2876 है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों तस्करों को जेल भेज दिया है।