श्रीनगर: सोपोर पुलिस ने बांडीपोरा के केनुसा इलाके में हाल ही में हुए आइईडी धमाके (IED Blast) की साजिश में लिप्त दो स्थानीय आतंकियों को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान इरशाद गनई और वसीम राजा के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से रिमोट से संचालित होने वाली दो आइईडी के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर (Detonator) भी बरामद किए हैं।
IED के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर भी बरामद किए गए
सोमवार को एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार (ADGP Kashmir Vijay Kumar) ने बताया कि ये दोनों आतंकी उत्तरी कश्मीर के सोपोर से गिरफ्तार किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सोपोर पुलिस ने केनुसा बांदीपोरा में हाल ही में आइईडी विस्फोट (IED Explosion) की घटना के बाद से ही अभियान शुरू कर दिया था।
इस अभियान में पुलिस ने सोमवार को दोनों आतंकी इरशाद गनई और केनुसा बांदीपोर के वसीम राजा को गिरफ्तार किया है।
तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो IED के अलावा बड़ी मात्रा में डेटोनेटर (Detonator) भी बरामद किए गए हैं। उन्हाेंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

                                    
