शोपियां: शोपियां (Shopian) जिले के कांजीलउर इलाके में मंगलवार रात सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के दोनों आतंकियों की पहचान हो गई है।
इनमें से एक इलाका-ए-देहाती बैंक (Elaborate-e-Dehati Bank) के मैनेजर का हत्यारा है। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार सुबह दी।
दोनों के शव कब्जे में ले लिए गए
पुलिस का कहना है कि मारा गया आतंकी मान मोहम्मद ही बैंक मैनेजर का कातिल है। इसने इलाका-ए-देहाती बैंक के मैनेजर राजस्थान निवासी विजय कुमार की हत्या (MURDER) की थी।
दूसरे आतंकी का नाम तुफैल गनई है। दोनों के शव कब्जे में ले लिए गए हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है।
इलाके में और अन्य आतंकियों (Terrorists) की मौजूदगी की आशंका की वजह से तलाशी ली जा रही है।