कोडरमा: तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) के समीप मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर (Swift DZire) और बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल (Severely Injured) हो गए।
घायल युवकों की पहचान मो सोहैल (18 ) और आरिस (18 ) दोनों जलवाबद के रूप में हुई है।
इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया
जानकारी के अनुसार दोनों युवक अपनी बाइक (Bike) से तिलैया से कोडरमा (Tilaiya to Koderma) की तरफ आ रहे थे।
इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk) के समीप एक कार के जोरदार टक्कर मार देने से मोटरसाइकिल (Motor Cycle) सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर की आवाज जोरदार थी और घटना के बाद काफी संख्या में लोग जुटे। युवकों को आसपास के लोगों ने 108 के सहयोग से कोडरमा सदर अस्पताल (Koderma Sadar Hospital) लाया।
जहां डॉक्टर द्वारा इलाज करके मो आरिस को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए RIMS रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद कार में तोड़फोड़ भी की गई जबकि कुछ लोग कार को कोडरमा (Koderma) लाना चाहते थे।
पुलिस ने वहां पहुंच कर स्थिति को काबू में किया।