नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के UCO बैंक (UCO Bank) की ऋण प्रतिभूतियां (Debt Securities) जारी कर 1,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना है।
तीन जनवरी 2023 को होगा फैसला
बैंक ने बुधवार को शेयर बाजारों (Stock Exchanges) को दी सूचना में कहा कि बैंक का Board of directors एक या एक से अधिक किस्तों में अतिरिक्त Tier-1 बॉन्ड के रूप में Tier-1 पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।
निदेशक मंडल पूंजी जुटाने के प्रस्ताव पर तीन जनवरी, 2023 को फैसला लेगा।
BSE पर UCO बैंक का शेयर 2.93 प्रतिशत घटकर 31.45 रुपये पर बंद हुआ।