रांची: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), यूजीसी नेट दिसंबर फेज-2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड शुक्रवार को जारी करेगा। अभ्यर्थी ugcnet. nta. nic. in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UGC NET दिसंबर 2021 और जून 2022 का दूसरा फेज 20 से 30 सितंबर तक निर्धारित है। हालांकि NTA शुक्रवार को 20, 21 और 22 को होने वाली 13 विषयों की परीक्षा के लिए ही एडमिट कार्ड (Admit card) जारी करेगा।
पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं
इसलिए हुआ बदलाव UGC NET दिसंबर 2021 और जून 2022 की परीक्षा एकसाथ आयोजित की जा रही है।
इससे पूर्व फेज 1 की परीक्षा 11 और 12 जुलाई को 33 विषयों के लिए आयोजित की गई थी। इसके बाद फेज-2 की परीक्षाएं 12 से 14 अगस्त तक होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था।
बता दें कि, UGC NET Qualify करने वाले अभ्यर्थी राज्य व केंद्र सरकार के विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के पद के लिए योग्य माने जाते हैं। वहीं पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।