करियर

UGC-NET की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक होगी

नई दिल्ली: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) के दिसंबर-2022 सत्र की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 तक किया जाएगा।

UGC के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार (Pro. M. Jagdish Kumar) ने गुरुवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर UGC-NET दिसंबर 2022 की तारीखों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि UGC-NET परीक्षा के लिए पंजीकरण आज यानी 29 दिसंबर शाम 5 बजे शुरू होगा और आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी 2023 होगी।

UGC-NET की परीक्षा 21 फरवरी से 10 मार्च तक होगी - UGC-NET exam will be held from February 21 to March 10

साल में दो बार आयोजित की जाती है परीक्षा

उन्होंने कहा कि NTA को UGC-NET के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह परीक्षा विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) बनने के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करती है।

उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) का आयोजन 83 विषयों के लिए किया जाता है। यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होती है। परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker