कीव: यूक्रेन ने रूस के खिलाफ यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स (Court of Human Rights) में कीव पर हो रहे आक्रमण को लेकर एक नया मुकदमा दायर किया है।
उक्रेनइंस्का प्रावदा की रिपोर्ट के मुताबकि, एक बयान में न्याय मंत्रालय ने कहा कि रूस ने 24 फरवरी को किए गए आक्रमण से लेकर 7 अप्रैल को कीव और उत्तरी यूक्रेन (Ukraine) के अन्य शहरों के आसपास से अपनी जमीनी सेना की प्रभावी वापसी तक कई मानवाधिकारों का उल्लंघन किया है। जिसके चलते यह मुकादमा दायर किया गया है।
बयान में कहा गया है कि इन कार्यवाहियों के द्वारा यूक्रेन यथास्थिति बहाल करने और रूसी सेना की वापसी के अलावा मुआवजा चाहता है।
मंत्रालय (ministry) ने दावा किया कि 24 फरवरी से अप्रैल तक रूसी सैन्य आक्रमण का पहला चरण है। इसमें नुकसान की राशि कम से कम 80 बिलियन डॉलर थी।