Ukraine-Russia War : पोलैंड-यूक्रेन सीमा के क़रीब रूसी मिसाइली हमले में अमेरिकी पत्रकार सहित 100 की मौत

News Desk
1 Min Read

वांशिगटन: पोलैंड और यूक्रेन सीमा के क़रीब एक संयुक्त मिलिटरी एयरबेस पर रूस के मिसाइली हमले में एक अमेरिकी फ़िल्मकार-पत्रकार सहित 100 लोगों की जान गई है, जबकि 134 लोग घायल हुए हैं। हमले में भारी जानमाल की क्षति की यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने भी पुष्टि की है।

अमेरिकी मीडिया में इस हमले के बाद कहा जा रहा है कि रूस नाटो की दहलीज़ तक पहुंच गया है और यह क्रम जारी रहता है तो, विश्व युद्ध की आशंका को सहज टाल पाना कठिन होगा।

रूस ने अमेरिका की जेवलिन मिसाइलों को कुंद करने में मिली नाकामयाबी से हताश होकर रविवार को विभिन्न शहरों पर तीस क्रूज़ मिसाइलें दागी और बमबारी किए।

Share This Article