आकांक्षा दुबे मौत मामले में चाचा मुन्ना दुबे ने किया बड़ा खुलासा, एक्ट्रेस के पवन सिंह के साथ…
वाराणसी: भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस (Bhojpuri Film Actress) आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले (Akanksha Dube Suicide Case) में उनके चाचा मुन्ना दुबे ने बड़ा खुलासा किया है।
एक्ट्रेस के चाचा ने बताया कि समर सिंह (Samar Singh) आकांक्षा के पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ काम करने की वजह से नाराज था।
मुन्ना दुबे (Munna Dubey) ने बताया कि आकांक्षा पिछले तीन सालों से समर के साथ काम कर रही थी पर वह समय से उसे पैसा नहीं देता था और केवल Missuse कर अपना काम निकालता रहा।
काफी Property खड़ी कर ली है
आकांक्षा दुबे के चाचा ने बताया, “समर सिंह कभी भी भोजपुरी अभिनेत्री (Bhojpuri Actress) को समय पर पैसा नहीं देता था। पैसे मांगने पर पूरी फीस न देकर कभी पांच-दस हजार रुपए पकड़ा देता था और बाकी पैसा बाद में देने की बात करता था। उसी पैसे से उसने काफी Property खड़ी कर ली है। वाराणसी (Varanasi), मुंबई, लखनऊ में बंग्ला खरीदा है।”
अगर तुमने ऐसा किया तो अच्छा नहीं होगा- समर सिंह
मुन्ना दुबे ने आगे बताया, “पैसों की जरूरत पड़ने पर जब आकांक्षा Samar Singh के पास अपने पैसे मांगने गयी तो उसने कहा बाद में ले लेना, जिस पर आकांक्षा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि आप ऐसा करेंगे तो मैं आपके साथ काम नहीं करूंगी। जिस पर समर सिंह ने कहा कि अगर तुमने ऐसा किया तो अच्छा नहीं होगा।”
चाचा ने बताया कि समर के भाई Sanjay Singh ने आकांक्षा को धमकी भी दी कि अगर तुम दूसरे के साथ काम करना शुरू करोगी तो तुम्हारे साथ कुछ भी हो सकता है, तुम्हारी हत्या भी करवा देंगे।
वाराणसी ले जाकर घटना को अंजाम दिया
मुन्ना दुबे ने बताया, “आकांक्षा जब दूसरे बड़े अभिनेताओं के साथ काम करने लगी तो समर सिंह और उसके भाई के साथ उसके संबंधो में खटास आ गयी। बीच-बीच में उसने आकांक्षा को परेशान करना भी शुरू कर दिया और उस पर कई बार हाथ भी उठाया।”
चाचा के मुताबिक, Akanksha Dubey ने अपनी मां को बताया कि समर सिंह उसे परेशान करता है, उस पर बंधन लगाता है और उसे खुलकर काम नहीं करने देता।
जिस पर उसकी मां ने समर सिंह से सवाल किया कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं जिसका कोई जवाब न देते हुए समर सिंह ने आकांक्षा को Torture करना जारी रखा।
Akanksha Dubey के चाचा ने बताया कि आकांक्षा के पवन सिंह के साथ काम करने के बाद उसने रंजिश में वाराणसी ले जाकर घटना को अंजाम दिया।
आकांक्षा दुबे ने खुद फोन से इसके बारे में बताया
बताते चलें कि 26 मार्च 2023 को वाराणसी के सारनाथ थाना (Sarnath Police Station) क्षेत्र के एक होटल के कमरे में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव फांसी के फंदे के सहारे लटकता हुआ मिला था।
आकांक्षा की मां मधु दुबे ने भोजपुरी गायक (Bhojpuri Singer) समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है।
मृतक आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे के अनुसार, समर सिंह और संजय सिंह ने आकांक्षा से तीन साल से करोड़ों रुपयों का काम कराकर पैसा रोका था।
मां ने बताया कि 21 तारीख को समर सिंह के भाई संजय सिंह ने आकांक्षा दुबे को जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके बारे में आकांक्षा दुबे ने खुद उनको फोन से इसके बारे में बताया था।