Latest NewsझारखंडUnder-17 FIFA World Cup : हेमंत सोरेन से मिले झारखंड के खिलाड़ी

Under-17 FIFA World Cup : हेमंत सोरेन से मिले झारखंड के खिलाड़ी

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुरुवार को अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप (Under-17 FIFA World Cup) में भारतीय फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली झारखंड की छह खिलाड़ियों ने मुलाकात की।

इनमें अस्टम उरांव, नीतू लिंडा, अंजली मुंडा, अनिता कुमारी, पूर्णिमा कुमारी एवं सुधा अंकिता तिर्की शामिल थीं। खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री को सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि FIFA World Cup (फीफा वर्ल्ड कप) में आपने देश का प्रतिनिधित्व कर राज्य का नाम रौशन किया है। आप सभी खिलाड़ियों पर हम सभी को नाज है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए भविष्य में राज्य और देश के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन (Better Performance) करने के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

खेल पर सरकार का विशेष फोकस

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल और खिलाड़ियों के विकास पर सरकार का विशेष फोकस (Special Focus) है। खेल को आगे बढ़ाने का हमने संकल्प ले रखा है। इस दिशा में खेल नीति बना ली गई है ।

कई खिलाड़ियों की भी सीधी नियुक्ति हो चुकी है। आने वाले दिनों में खिलाड़ियों को और भी कई खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे अपने-अपने खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर (International Baccalaureate) पर विशेष पहचान दिला सकें।

खिलाड़ियों के पढ़ाई की व्यवस्था को सुनिश्चित करने की हो रही पहल

मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभावान बच्चे -बच्चियों के पढ़ाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में सरकार (Government) तेजी से काम कर रही है ।

उन्होंने इन खिलाड़ियों से कहा कि आप बेफिक्र होकर अपने खेल पर ध्यान दें । आपके बेहतर प्रशिक्षण (Better training) के साथ सभी खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

खेलों के लिए उठाए जा रहे हैं कई कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खेल का माहौल बने, इसलिए पंचायत, प्रखंड, जिला और राज्य स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा गांव और पंचायतों में खेल के मैदान एवं प्रखंड स्तर पर stadium (स्टेडियम) बनाए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि यहां की खेल प्रतिभाओं को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामने लाएं और उन्हें प्रशिक्षण सहित अन्य सुविधाएं देकर बेहतर खिलाड़ी बना सकें।

खिलाड़ियों ने साझा किए अनुभव

इस मौके पर इन खिलाड़ियों ने FIFI World Cup के अपने अनुभवों को मुख्यमंत्री के साथ साझा किया।

उन्होंने बताया कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। उनसे हम सभी को काफी कुछ सीखने का मौका मिला। इससे हमें निश्चित तौर पर हमारा Performance बेहतर होगा।

मौके पर मुख्यमंत्री (Chief Minister) के सचिव विनय कुमार चौबे , खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा, फुटबॉल कोच आनंद प्रसाद गोप और सोनी कुमारी मौजूद थीं।

spot_img

Latest articles

भारत–बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ा तनाव, VISA सेवा बंद

Visa Services Suspended: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अपने सबसे कठिन दौर...

हिजाब विवाद पर चुप्पी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के...

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

Rail travel Will Expensive : रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल...

मारवाड़ी कॉलेज के 41 छात्रों का WIPRO में सेलेक्शन

41 students of Marwari College Selected in WIPRO : मारवाड़ी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस...

खबरें और भी हैं...

भारत–बांग्लादेश रिश्तों में बढ़ा तनाव, VISA सेवा बंद

Visa Services Suspended: भारत और बांग्लादेश के रिश्ते इन दिनों अपने सबसे कठिन दौर...

हिजाब विवाद पर चुप्पी, दिल्ली एयरपोर्ट पर सवालों से बचते दिखे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

Hijab Controversy : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर महिला डॉक्टर के...

26 दिसंबर से रेल सफर होगा महंगा

Rail travel Will Expensive : रेलवे मंत्रालय की ओर से 26 दिसंबर से रेल...