UP Board 10th Result 2023 : यूपी बोर्ड के 10वीं के Students का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1.30 आयेगा परिणाम, ऐसे करें चेक

जैसे UP12 या UP 10. इसे टाइप करके स्पेस दें और अपना रोल नंबर (Roll Number) लिखें। इतना करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें। कुछ देर में आपका रिजल्ट फोन में मैसेज के रूप में आ जाएगा

Central Desk
3 Min Read
#image_title

UP Board 10th Result 2023 : यूपी बोर्ड (UP Board) के दसवीं के छात्रों का इंतजार खत्म ही होने वाला है। UPMSP आज यानी 25 अप्रैल 2023 दिन मंगलवार को रिजल्ट जारी करेगा।

वे कैंडिडेट्स (Candidates) जिन्होंने उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं की परीक्षा दी हो, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) से चेक कर सकते हैं।

ऐसा करने के लिए इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं – upmsp.edu.in और upresults.nic.in

UP Board 10th Result 2023 : यूपी बोर्ड के 10वीं के Students का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1.30 आयेगा परिणाम, ऐसे करें चेक UP Board 10th Result 2023: The wait for UP Board 10th students is over, results will come today at 1.30 pm, check like this

इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upresults.nic.in पर।
  • इसके बाद Homepage पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट नाम का लिंक दिया हो।
  • ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने Details डालें जैसे रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ, कैप्चा कोड वगैरह।
  • डिटेल डालकर सबमिट कर दें।
  • इतना करते ही आपका रिजल्टComputer Screen पर दिखाई पड़ जाएगा।
  • यहां से इसे चेक करें, Download करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं।

अगर न चले वेबसाइट

UP Board दसवीं की परीक्षा में इस बार बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने हिस्सा लिया है। ऐसे में जब बहुत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स Website पर Login करते हैं तो वो काम करना बंद कर देती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अगर आप भी इस समस्या से जूझें तो परेशान न हों कुछ देर रुक जाएं और उसके बाद कोशिश करें।

ट्रैफिक कम होने के बाद Website खुद ब खुद खुल जाएगी। वरना आप दूसरे तरीके जैसे SMS से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।UP Board 10th Result 2023 : यूपी बोर्ड के 10वीं के Students का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1.30 आयेगा परिणाम, ऐसे करें चेक UP Board 10th Result 2023: The wait for UP Board 10th students is over, results will come today at 1.30 pm, check like this

SMS से देखें रिजल्ट

SMS यानी फोन के मैसेज से रिजल्ट देखना वो तरीका है जिसे आप Offline अपना सकते हैं।

इसके लिए न इंटरनेट की चिंता करने की जरूरत है और न ही वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने की।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से एक खास नंबर पर अपना रोल नंबर और क्लास टाइप करना है और भेज देना है। ऐसा करते ही नतीजे आपको कुछ देर में SMS से मिल जाएंगे।UP Board 10th Result 2023 : यूपी बोर्ड के 10वीं के Students का इंतजार खत्म, आज दोपहर 1.30 आयेगा परिणाम, ऐसे करें चेक UP Board 10th Result 2023: The wait for UP Board 10th students is over, results will come today at 1.30 pm, check like this

जानिए क्या है प्रोसेस

अगर डिटेल्ड प्रोसेस (Detailed Process) की बात करें तो नतीजे देखने के लिए सबसे पहले अपने फोन के मैसेज वाले सेक्शन में जाएं।

यहां टाइप मैसेज में जाएं और आपको जिस क्लास का रिजल्ट देखना है, उसका नाम टाइप करें।

जैसे UP12 या UP 10. इसे टाइप करके स्पेस दें और अपना रोल नंबर (Roll Number) लिखें। इतना करने के बाद इसे 56263 पर भेज दें। कुछ देर में आपका रिजल्ट फोन में मैसेज के रूप में आ जाएगा।

Share This Article