मुंबई: Maharashtra में औरंगजेब (Aurangzeb) की तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर लगाने को लेकर एक बार फिर बवाल बढ़ गया हैं।
कोल्हापुर और अहमदनगर (Kolhapur & Ahmednagar) के बाद अब लातूर से हिंसा की खबरें सामने आ रही है। जिसके बाद पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि लातूर जिले के किल्लारी गांव में एक शख्स ने सोशल मीडिया पर Aurangzeb की तस्वीर के साथ स्टेटस बना रखा था। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।
दुकानों को कराया बंद
जानकारी के मुताबिक, लातूर में शख्स की ओर से Social Media पर औरंगजेब की तस्वीर लगाने को वहां के हिंदू संगठनों ने इसे भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया।
इसके विरोध में हिंदू संगठनों (Hindu Organizations) ने 15 जून को एक मोर्चा निकालकर दुकानों को बंद करवा दिया था।
पुलिस ने हिंदू संगठनों से बातचीत कर बवाल को बढ़ने से रोका।
अचानक कहां से पैदा हो रही है औरंगजेब की औलादें- फडणवीस
बता दें कि कोल्हापुर और अहमदनगर में औरंगजेब (Aurangzeb) और टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करने को लेकर काफी बवाल हुआ था।
इन घटनाओं का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि महाराष्ट्र में अचानक औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं।
इसके कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है। जिसके चलते तनाव भी बन रहा है। सवाल ये है कि औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं।
औरंगजेब की औलाद कहने पर भड़के ओवैसी
देवेंद्र फडणवीस के इस बयान पर AIMIM चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए।
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री Fadnavis बोले कि ये औरंगजेब की औलाद हैं। अच्छा… आपको पूरा मालूम है।
कौन किसकी औलाद है, ये आपको मालूम है। मुझे नहीं पता था कि इतने एक्सपर्ट (Expert) आप हैं।
फिर ये गोडसे की औलाद कौन है, बोले। ये आप्टे की औलाद कौन है बोलो।
कोल्हापुर और अहमदनगर में बवाल के बाद हुई गिरफ्तारियां
सोशल मीडिया पर औरंगजेब और टीपू सुल्तान की तस्वीर शेयर करने के मामले में कोल्हापुर और अहमदनगर में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
इन मामलों में अब तक 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की चीजों से सांप्रदायिक सद्भाव (Communal Harmony) प्रभावित होता है।
इससे बचने के लिए ये गिरफ्तारियां की गई हैं।