वैशाली: जिले में गुरुवार की शाम दलित सेना (Dalit Army) के राष्ट्रीय सचिव और भीम आर्मी (National Secretary and Bhim Army) के सक्रिय नेता राकेश पासवान (Rakesh Paswan) की हत्या के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा।
शुक्रवार को राकेश पासवान के समर्थकों ने उनके शव (Dead Body) को लालगंज बाजार में घुमाया और जमकर हंगामा किया।
इस क्रम में तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बलों (Police Force) की तैनाती की गई है।
इस विरोध में रात में भी आक्रोशित लोगों ने लालगंज के तीन पुलवा चौक (Pulwa Chowk) के पास कई दुकानों में तोड़फोड़ और आगजनी कर जमकर हंगामा किया था।
अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी हत्या
गुरुवार की शाम दलित सेना के National Secretary और भीम आर्मी के सक्रिय नेता राकेश पासवान (Rakesh Paswan) की अज्ञात अपराधियों ने घर पर चढ़कर गोली मारकर कर उनकी हत्या कर दी थी।
ग्रामीणों (Villagers) का कहना था कि बाइक पर सवार अपराधी उनके घर पर आए और उनसे बात किया। जाने के क्रम में उन्हें प्रणाम किया और गोली मार दी। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।
पशुपति कुमार पारस ने लॉ एंड ऑर्डर पर जमकर बोला हमला
दलित सेना के राष्ट्रीय सचिव राकेश पासवान (Rakesh Paswan) के शव यात्रा में केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) भी शामिल हुए।
वह लालगंज के जहानाबाद बसंता घाट पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों (Bereaved Relatives) से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया। उन्होंने बिहार (Bihar) के Law and Order पर जमकर हमला बोला।
CM नीतीश का पुलिस प्रशासन पर पकड़ समाप्त- पशुपति कुमार पारस
उन्होंने कहा कि घटना बेहद दुखद है। उन्होंने बिहार सरकार (Bihar Government) पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
उन्होंने सारण (Saran) सहित अन्य बैंक लूट और हत्या का हवाला देते हुए नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार जब से पार्टी बदलकर RJD के साथ गए हैं तब से उनकी प्रशासन (Administration) पर से पकड़ समाप्त हो गई है।
उन्होंने कहा कि यह असहाय CM माने गये हैं। इसीलिए लगता है कि Law and Order में सुधार नहीं होगा। उन्होंने रामनवमी में हुए दंगे को इंगित करते हुए सरकार को अक्षम बताया।
उन्होने कहा कि मैंने केंद्र सरकार (Central Government) से यह मांग किया है कि इस मामले की जांच केन्द्रीय एजेंसी से कराई जाए।