मुंबई: इंटरनेट सनसनी (Internet Sensation) उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) से अलग रह रही पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) का हालिया वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि उन्हें उनके बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया है।
उर्फी ने अपनी चिंता जताते हुए कहा कि आलिया की स्थिति उनके अतीत से मिलती जुलती है।
Urfi ने अपनी Instagram Stories पर साझा किया Alia का वीडियो
उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों (Instagram Stories) पर Alia का वीडियो साझा किया और कैप्शन (Caption) में लिखा, कहने के लिए कुछ नहीं, मेरा दिल टूट गया। मेरे दिनों की याद दिला दी, बस सहानुभूति।
इससे पहले आलिया ने दावा किया था कि उन्हें Nawazuddin के घर में घुसने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने अपने बंगले के बाहर से अपने दोनों बच्चों बेटी शोरा और बेटे यानि के साथ सड़क किनारे खड़े होकर एक वीडियो शेयर (Video Share) किया है।
मेरे पास सिर्फ 81 रुपए हैं- Alia
वीडियो में उन्होंने कहा, मैं अभी Nawazuddin के घर से आई हूं और वहां आप मेरी बेटी को देख सकते हैं, जो रो रही है।
हमें उनके बंगले से बाहर निकाल दिया गया और हमें कहा गया कि हम प्रवेश नहीं कर सकते। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं बच्चों के साथ कहां जाऊं। मेरे पास सिर्फ 81 रुपए हैं।