वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष सहित चार अमेरिकी सांसदों ने अफगानिस्तान को संयुक्त राष्ट्र संघ (United Nations Organisation) से बाहर करने की मांग की है।
इन लोगों ने Afghanistan पर लगातार मानवाधिकार हनन (Human Rights Abuses) का आरोप लगाया है।
Taliban-Afghanistan को United Nations (UN) की हर सीट से बाहर किया जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सीनेट की विदेश सम्बंध समिति के अध्यक्ष रॉबर्ट मेनेंडेज व उनके सहयोगी सांसदों जेम्स ई. रिस्क, जीन शाहीन और जॉनी के. अर्न्स्ट ने United Nations Organisation (UNO) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर तालिबान के नेतृत्व में लगातार बढ़ रहे मानवाधिकारों के हनन पर चिंता जताई है।
Human Rights को मिटाना चाहता है, तो UNO उसके साथ नहीं खड़ा होगा : सांसदों
इन लोगों ने UNO से कहा है कि Taliban और Afghanistan को United Nations (UN) की हर सीट से बाहर किया जाए।
चारों सांसदों ने कहा कि UNO को Afghanistan में Human Rights की रक्षा में सार्थक कार्रवाई करना चाहिए।
उन्होंने मांग की है कि Taliban को UNO (United Nations Organisation) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए राजनयिक प्रतिनिधित्व निर्धारित करने के लिए होने वाली क्रेडेंशियल्स समिति की इस September में होने जा रही बैठक में एक भी Seat न दी जाए।
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के पास यह सार्थक कार्रवाई का एक मौका है। इसके माध्यम से दुनिया को यह संदेश जाएगा कि यदि Taliban- Afghanistan की Women and Girls के Human Rights को मिटाना चाहता है, तो UNO उसके साथ नहीं खड़ा होगा।