US NSA जेक सुलिवन कोविड पॉजिटिव

News Aroma Media
2 Min Read

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन (Jake Sullivan) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने शनिवार देर रात कहा कि 45 वर्षीय सुलिवन में हल्के लक्षण हैं और बाइडेन के निकट संपर्क में नहीं हैं।

इससे पहले अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ एंथोनी फौसी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे।

देब हालंद 1 जून को संक्रमित हुए

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिजीज  के निदेशक और Covid-19 के खिलाफ देश की लड़ाई का चेहरा फौसी ने टीके की अपनी पूरी डोज पहले ही ले ली थी और वर्तमान में हल्के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं।

13 जून को, स्वास्थ्य और मानव सेवा के सचिव जेवियर बेसेरा (Javier Becerra) ने घोषणा की थी कि वह पॉजिटिव हो गए हैं, जबकि परिवहन सचिव पीट बटिगिएग 6 जून को और गृह सचिव देब हालंद 1 जून को संक्रमित हुए थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

CIA प्रमुख विलियम बर्न्‍स और व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे भी इस साल की शुरुआत में पॉजिटिव हो गए थे। पूरे अमेरिका में Covid-19 मामले फिर से बढ़ रहे हैं।

रविवार की सुबह तक, देश के Covid मामले और मरने वालों की संख्या क्रमश: 87,981,568 और 1,038,289 हो गई

Share This Article