Diabetes को Control में रखने के लिए सौंफ का करें इस्तेमाल, जाने सेवन के तरिके

News Aroma Media
2 Min Read

 Diabetes Control:  Diabetes आजीवन रहने वाली एक बीमारी है।  Diabetes के मरीजों का जीवन आसान नहीं होता है।

मरीज अपनी पूरी जिंदगी Blood Sugar Level को Control में रखने के लिए Diet में control रखते हैं।  

Diabetes Management और Blood Sugar Level को Control में रखने के लिए कई Natural Herbs  के सेवन की सलाह दी जाती है। इन नेचुरल हर्ब्स में सौंफ भी शामिल है।

Use fennel to keep diabetes under control, know how to consume it

सौंफ का सेवन

सौंफ का सेवन करने से ना केवल खून में शर्करा या ग्लूकोज का स्तर कम होता है बल्कि, यह पाचन शक्ति भी बढ़ाता है और मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

Use fennel to keep diabetes under control, know how to consume it

आइए जानते हैं सौंफ का सेवन के तरीके के बारे में

सौंफ की चाय

एक गिलास पानी में 2-3 चम्मच सौंफ के बीज डालें और इसे रातभर के लिए भीगने दें।

सुबह इस पानी को किसी बर्तन में पलट लें और 8-10 मिनट तक उबालें।

जब सौंफ वाला पानी उबलकर लगभग आधा हो जाए तो इसे आंच से उतार लें।

अब, इस मिश्रण को छान लें और गर्मा-गर्म पीएं।

Use fennel to keep diabetes under control, know how to consume it

कुछ लोग गर्मियों के मौसम में सौंफ वाले पानी को बिना उबाले भी पीना पसंद करते हैं और यह तरीका भी लाभकारी माना जाता है।

सौंफ के बीज चबाने से भी होता है लाभ

अधिकांश लोग खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर के तौर पर फ्लेवर्ड सौंफ चबाना पसंद करते हैं। डायबिटीज के मरीज भी भोजन के बाद सौंफ के कच्चे और अनफ्लेवर्ड बीजों को चबा सकते हैं।

इससे, सौंफ का रस पेट में पहुंचकर भोजन को पचाने में भी सहायता करेगा, सांसों की बदबू की समस्या कम होगी और ब्लड शुगर लेवल भी स्पाइक नहीं होगा।

Share This Article