Garlic Oil Benefits: बदलते मौसम में बालों का ख्याल रखना ज़रूरी होता है। लेकिन आजकल हर कोई अपनी Life में इतना Busy है कि बालों का Care कर ही नहीं पाते हैं। वैसे कुछ लोग Hair care के लिए बाजार में उपलब्ध Chemical Products का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन इन Chemical Products के Side Effects भी हो सकते हैं। अगर कोई घरेलु Remedies इस्तेमाल करना चाहे तो कर सकते हैं। बालों की देखभाल में लहसुन भी कारगर माना गया है।
लहसुन में कई Anti-Oxidant, जो कई Bacterial और Viral Problems को दूर करने में मदद करते हैं। गार्लिक ऑयल को हेयर केयर में यूज करना और इसे घर पर बनाना बहुत आसान है।
आइए जानते हैं Garlic Oil के Benefits:
ऐसे बनाएं Garlic Oil
लहुसन के तेल को घर पर बनाना काफी आसान है। इसके लिए लहसुन की एक कली का पेस्ट बना लें और इसे पैन में थोड़ा गर्म करें। अब इसमें वर्जिन कोकोनट ऑयल डालें और जब तक लहसुन भूरा न हो जाए, इसे पकने दें। तैयार ऑयल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें और फिर इसे छानकर एक बोतल में डाल दें। इस ऑयल को हफ्ते में दो बार बालों में लगाएं और मसाज करें।
फायदे
1. हेयर ग्रोथ:
होममेड गार्लिक ऑयल से आपकी हेयर ग्रोथ बेहतर हो सकती है। दरअसल, ये बालों को पोषण देगा और उन्हें अंदर से मजबूती भी बनाएगा। इसके अलावा इस ऑयल से बालों की शाइन में भी सुधार आएगा।
2. इंफेक्शन करे दूर:
लहुसन और नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स एंटी फंगल एजेंट के रूप में काम करते हैं। इस ऑयल में मौजूद गुण स्कैल्प में हुए फंगल इंफेक्शन को दूर करने में कारगर होते हैं। इसकी मसाज करके आधे घंटे में सिर और बालों को शैंपू कर लें।
3. कैरोटीन प्रोडक्शन:
लहुसन में काफी मात्रा में सल्फर होता है और इसी कारण ये बालों के लिए बेहद जरूर कैरोटीन के उत्पादन को बढ़ाता है। बालों की ग्रोथ में कैरोटीन का अहम रोल रहता है। इतना ही नहीं लहसुन बालों के झड़ने की समस्या को भी कम कर सकता है।