लाइफस्टाइल

घर पर बने Olive Oil बॉडी वॉश का करें इस्तेमाल, शीशे की तरह चमकेगी आपकी त्वचा

Olive Oil Body Wash Benefits:  वैसे तो Market में कई ऐसे Beauty Products हैं जो नेचुरल होने का दावा करते हैं। लेकिन शायद ही कोई ऐसा Product हो जो Chemical Free हो।

इन Products से त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है । खासकर sensitive skin वाले लोगों को ये Beauty Products आसानी से हानि पहुंचा सकते हैं। आज हम एक नैचुरल Olive Oil Body Wash के बारे में बात करेंगे जो क्लेयर और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद करता है।

तो चलिए जानते हैं Olive Oil Body Wash बनाने विधि-

Use home made olive oil body wash, your skin will shine like a mirror

सामग्री-

-कैस्टाइल साबुन ⅓ कप
-कच्चा शहद आधा कप
-जैतून का तेल ⅓ कप
-कुछ बूंदे एसेंशियल ऑयल

विधि-
Use home made olive oil body wash, your skin will shine like a mirror
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल में ⅓ कप डालें।

फिर आप इसमें आधा कप कच्चा शहद, ⅓ कप जैतून का तेल और एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालें।

इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर स्मूद मिक्चर बना लें।

फिर आप इसको एक बोतल में भरकर स्टोर कर लें।

अब आपका ऑलिव ऑयल बॉडी वॉश बनकर तैयार हो चुका है।

फिर आप इसको हर बार नहाते समय जरूर इस्तेमाल करें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker