दुमका: उत्तर प्रदेश (UP) की आजमगढ़ पुलिस शुक्रवार को दुमका (Dumka) पहुंची। पुलिस साईबर अपराध (Cyber Crime) के आरोप में दुमका नगर थाना (Dumka Nagar Police Station) से एक साईबर (Cyber) अपराधी को ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर लेकर अपने साथ यूपी ले गई।
गिरफ्तार साईबर अपराधी (Cyber Criminal) नगर थाना क्षेत्र के इंद्रा नगर, पुराना दुमका निवासी राजा अंसारी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड (Transit Remand) पर यूपी ले गई।
फोन कॉल के कहे अनुसार एनी डेस्क ऐप डाउनलोड किया
यूपी (UP) पुलिस फ्लाईट बुकिंग (Flight Booking) करने के दौरान तीन लाख 51 हजार रूपये का साईबर ठगी (Cyber Fraud) के मामले में दुमका पहुंची थी।
UP पुलिस आजमगढ़ जिला के मुबारकपुर जनपद थाना क्षेत्र के भीतरी गांव निवासी रविकांत यादव के लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुमका पहुंची थी।
लिखित शिकायत कर पीड़ित रविकांत यादव ने बताया था कि ऑनलाईन (Online) हवाई जहाज (Airplane) की टिकट बुकिंग (Ticket Booking) कराया था।
उसके मोबाईल नंबर पर 8918642418, 7797416876 एवं 7679263170 नंबर से तीन अलग-अलग फोन आया। इसमें फ्लाइट कैंसिल हाने की बात कह एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कर नौ अंक का डिजिट (digit) नंबर मांगा और यूनो एसबीआई (UNO SBI) खोलने को बोला। फोन कॉल के कहे अनुसार Any Desk App डाउनलोड किया।
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई
उसके बाद मेरे एकाउंट (Account) से 25 हजार रूपये कर कई बार कट गया। इस तरह कुल 3,51,300 रूपये खाते से कट गए। जब इसकी शिकायत एसबीआई बैंक से किया तो दूसरी फ्लाईट (Flight) देख लेने की बात कही गई।
मामले में UP की आजमगढ़ के मुबारपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई। तकनीकी सेल और साईबर सेल (Cyber Cell) के सहयोग से छानबीन के दौरान गिरफ्तार आरोपित नगर थाना क्षेत्र के राजा अंसारी के बैंक ऑफ इंडिया बैंक (BOI) खाते में 14 हजार रूपये का ट्रांजेक्शन और ATM से निकासी पाया गया। जांच के बाद दुमका पहुंची यूपी पुलिस आरोपित साईबर अपराधी को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ले गई।