रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से सोमवार को कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के वाइस चांसलर प्रो. तपन कुमार शांडिल्य एवं रजिस्ट्रार नमिता सिंह ने मुलाकात (VC And Registrar Met) की है।
CM हेमंत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि (DSPMU) के VC और रजिस्ट्रार ने की मुलाकात
Published on
                                    

