रांची : विश्व हिंदू परिषद, झारखंड प्रांत कार्यसमिति की तीन दिवसीय बैठक लोहरदगा के अग्रसेन भवन (Agrasen Bhawan) में रविवार को संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय प्रन्यासी मंडल सदस्य जगन्नाथ शाही, चेन्नई क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, पटना क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद कुमार, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, क्षेत्र संयोजक जनमेजय, क्षेत्र धर्म प्रसार प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, प्रांत मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की।
कहा-संस्कृति रक्षार्थ कार्य कर रहे हैं विहिप कार्यकर्ता
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए चेन्नई क्षेत्र संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू (Chennai Region Organization Minister Aakarpu Keshav Raju) ने कहा कि हिंदुत्व भाव को संरक्षित एवं सुरक्षित करना ही विहिप का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि धर्मो रक्षति रक्षित: के भाव को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता निरंतर समाज के प्रति सजगता से संस्कृति रक्षार्थ कार्य कर रहे हैं। साथ ही कहा कि सामूहिक निर्णय का पालन करना ही एक अच्छे कार्यकर्ता का विशेष गुण है।
राज्य सरकार को राज धर्म का पालन करने को कहा
केंद्रीय प्रन्यासी मंडल के सदस्य जगन्नाथ शाही (Jagannath Shahi, a member of the Central Board of Trustees) ने कहा कि तलवारों के भय से धर्मांतरित समाज आज सनातन परंपराओं को नष्ट करने का कुचेष्टा कर रहा है।
उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार अपने राज धर्म का पालन करते हुए ईसाई एवं जिहादी गतिविधियों को नियंत्रित करें। हिंदुओं को इस चुनौती को स्वीकार करने के लिए मजबूर न करें।
संगठन का रीढ़ होता कार्यकर्ता : डॉ. वीरेंद्र साहू
प्रांत मंत्री डॉ. वीरेंद्र साहू (State Minister Dr. Virendra Sahu) ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन का रीढ़ होता है। कार्यकर्ताओं को निरंतर समाज के सांस्कृतिक उत्थान के लिए कार्य करता रहना होगा।
उन्होंने कहा सनातन धर्म का प्रमुख कार्य सेवा है। प्रांत मंत्री ने 91 कार्यकर्ताओं को जिला, विभाग एवं प्रांत के नवीन दायित्व की घोषणा की।
बैठक में छह माह के कार्यक्रम निर्धारित किए गए
बैठक में छह माह के कार्यक्रम निर्धारित किए गए। इसमें 10 जुलाई से 15 जुलाई तक जिला बैठक, 11 जुलाई से 15 जुलाई तक प्रखंड बैठक एवं संगठन विस्तार कार्यक्रम, एक एवं दो अगस्त को सामाजिक समरसता प्रांत बैठक, 11 अगस्त को रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम, 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस कार्यक्रम, 18 अगस्त से 24 अगस्त तक विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस सप्ताह कार्यक्रम, तीन अक्टूबर को दुर्गा अष्टमी कार्यक्रम, एक नवंबर गोपाष्टमी पूजन, 30 अक्टूबर एवं दो नवंबर को हूतात्मा दिवस, तीन दिसंबर को गीता जयंती/शौर्य दिवस एवं 23 दिसंबर को धर्म रक्षा दिवस (Dharma Defense Day) के रूप में मनाने का निर्णय किया गया।
बैठक में 293 कार्यकर्ता हुए शामिल
बैठक में प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, प्रान्त उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव एवं सुभाष नेत्रगवांकर, सहमंत्री मनोज पोद्दार, रामनरेश सिंह, वीरेंद्र यादव, रंगनाथ महतो, प्रांत संघचालक सच्चिदानंद, मार्गदर्शक मंडल संयोजक स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी, मार्गदर्शक मंडल प्रांत सदस्य स्वामी दिव्यानंद, जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, धर्म प्रसार के प्रांतीय टोली सदस्य अनूप यादव सहित 293 कार्यकर्ता उपस्थित थे।