Baby Viral Video: वैसे तो इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल (Video Viral) होते रहते हैं। लेकिन इस बार एक चमत्कारिक वीडियो वायरल हुआ है।
जिसमें एक नवजात बच्चा अपनी मां के साथ संस्कृत के श्लोक पढ़ता नज़र आ रहा है। लोग इसे कलयुग का अभिमन्यु कह रहे हैं।
Viral video में क्या है
IPS अधिकारी राजेश हिंगानकर ने एक अद्भुत video share किया है । जिसमें एक महिला अपने कुछ महीने के बच्चे के साथ संस्कृत के श्लोक पढ़ रही है और बच्चा उसके हर एक श्लोक को पूर्ण कर रहा है।
हालंकि लोग इसे बच्चे का पुंसवन संस्कार से जोड़कर देख रहे हैं। इसमें मां अपने गर्भस्त शिशु को श्लोक सिखाती है। यह महिला अपने बच्चे को उसी संस्कार के तहत श्लोकों का उच्चारण पूर्ण करा रही है। दावा किया जा रहा है कि बच्चे ने अपनी मां के गर्भ में रहने के दौरान यह सीखा होगा।
देखें Baby Viral Video
https://twitter.com/RajeshHinganka2/status/1549953962832445443?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1549953962832445443%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=http%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F
लोगों का Response
लोग इस पर अपना कमेंट (Comment) देकर हैरानी जता रहे हैं। महाभारत के अभिमन्यू के चक्रव्यूह भेदने कला से भी लोग इसे जोड रहे हैं। आप भी देखें यह अद्भुत वीडियो।