जामताड़ा: गोविंदपुर-साहिबगंज नेशनल हाइवे पर पोसोई के पास पिकअप और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बुधवार को बाइक सवार हराधन महतो की मौत हो गई । वह जामताड़ा थाना क्षेत्र के भाल सुंधा गांव का रहने वाला था।
इसके अलावा बाइक पर साथ मौजूद रहे निरसा प्रखंड क्षेत्र के सेवा गांव के जादु गोप गंभीर रूप से घायल हो गया। पिकअप की टक्कर से दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसमें उन्हें गंभीर रूप से चोट लग गई। घटना के बाद गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य सड़क जाम है। मौके पर जामताड़ा पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।